Friday, December 28, 2018

कमेंटेटर के तंज पर शास्त्री- जब तुम कैंटीन खोलोगे, तब मयंक देखेगा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 76 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने पर कोच रवि शास्त्री ने कमेंटेटर कैरी ओ कीफ को आड़े हाथ लिया है। शास्त्री ने कहा, जब आप (कैरी ओ कीफ) अपनी कैंटीन खोलेंगे तो वह (मयंक अग्रवाल) आकर कॉफी टेस्ट करेंगे और भारत लौटकर बताएंगे कि ऑस्ट्रेलिया की कॉफी अच्छी थी या नहीं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर कैरी ओ कीफ ने रणजी मैच में मयंक अग्रवाल के तिहरे शतक पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'मयंक ने तिहरा शतक रेलवे कैंटीन के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में कैंटीन के शेफ और वेटर गेंदबाजी कर रहे थे।'

कीफ ने जब ऑन एयर यह बात कही तब कॉमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न और मार्क वॉ भी बैठे थे। मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था।

डेब्यू टेस्ट में मयंक ने तोड़ा 71 साल पुराना रिकॉर्ड
मयंक ने कर्नाटक के लिए 46 फर्स्ट क्लास और 75 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें 50 की औसत से रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से डेब्यू किया। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 76 रन बनाए।

वे ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने ऐसा कर दत्तू फड़कर का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दत्तू ने दिसंबर 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू टेस्ट में 51 रन बनाए थे।

मयंक ने 2017-18 की विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 723 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। उसी साल वे रणजी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

ओपनर इमाम उल हक (57) और शान मसूद (65) ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 101 रन था। अजहर अली (0) और असद शफीक (6) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बाबर आजम भी केवल छह रन बना पाए। पूरी टीम 56 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। ओलिवर के अलावा रबाडा को तीन और स्टेन को दो विकेट मिले। पाक के ऑलआउट होते ही दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया।

रोहित ने लगाई 10वीं फिफ्टी
रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट में छह पारियों के बाद 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने विदेश में भी छह पारियों के बाद 50 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने अगस्त 2016 में ग्रास आइलेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से उनकी विदेश में यह पहली अर्धशतकीय पारी है।

द्रविड़ से आगे निकले विराट
विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने। वे 82 रन बनाकर आउट हुए। उनके इस साल अब तक 11 मैच में 1138 रन हो गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। द्रविड़ ने 2002 में 1137 रन बनाए थे। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बनने से रह गए। उनके और सचिन तेंडुलकर दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6-6 शतक लगाए हैं।

Wednesday, December 19, 2018

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10,900 के पार

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबर में सेंसेक्‍स में 200 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन आखिरी घंटे में 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,909 के स्तर पर रहा. बता दें कि शुरुआती कारोबार में निफ्टी 56 अंक टूटकर 10,832 के स्‍तर पर आ गया था. आखिरी घंटे में खरीददारी बढ़ने से शेयर बाजार में यह तेजी आई है.

बैंक शेयरों के अलावा फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी रही. टॉप गेनर्स में सन फार्मा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, एशियन पेंट, एलएंडटी, एसबीआईएन, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक हैं. जबकि लूजर्स वाले प्रमुख शेयर हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, ओएनजीसी और एचडीएफसी हैं.

रुपये में रिकवरी

इससे पहले मंगलवार के कारोबार में रुपये में रिकवरी दर्ज की गई. कारोबार के शुरू में रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 71.33 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. वहीं सोमवार को रुपया 71.55 प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ था.

पिछले सप्‍ताह ऐसा रहा हाल

बता दें कि बीते सप्‍ताह आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10, 805 पर रहा. गुरुवार को सेंसेक्स में 150.57 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और 35,929.64  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 629 अंक बढ़कर 35779 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर रहा .

सीपीएम सांसद ई करीम ने 500 रूपये और एक हजार रुपये के पुराने नोट वापस लेने, नष्ट करने और नये नोट जारी करने पर रिजर्व बैंक की ओर से खर्च की गयी धनराशि साथ ही नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने वालों की लाइन में लगे लोगों की मौत का ब्योरा मांगा था. इसके जवाब में जेटली ने बताया कि रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद नये नोटों की छपाई पर हुआ व्यय अपनी लेखा रिपोर्ट में अलग से नहीं दर्शाया है.

सरकार की ओर से बताया गया कि नोटबंदी से पहले 2015-16 में नोटों की छपाई पर 34.21 अरब रुपये खर्च हुये थे जबकि 2016-17 में यह राशि 79.65 अरब रुपये और 2017-18 में 49.42 अरब रुपये थी. उन्होंने नोटबंदी से उद्योग और रोजगार पर पड़े असर का कोई अध्ययन कराने के सवाल पर कहा कि सरकार ने इस संबंध में कोई विशिष्ट अध्ययन नहीं कराया है.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन देते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद से 1000 और 500 के नोटों की वैधता खत्म हो गई थी. फैसले के बाद बैंकों में नए कैश की काफी किल्लत रही और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटबंदी के दौरान कैश के लिए लाइनों में लगने की वजह से हुए हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Thursday, December 6, 2018

ट्रेन के थर्ड एसी कोच में महिलाओं को 6 अतिरिक्त रिजर्व सीटें मिलेंगी, उम्र की बाध्यता नहीं

महिलाओं के लिए ट्रेन के थर्ड एसी कोच में 6 सीटें रिजर्व रहेंगी। इसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी। साथ ही यह भी नहीं देखा जाएगा कि महिला अकेली यात्रा कर रही है या फिर समूह में है। 

यह रिजर्वेशन सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए पहले से निर्धारित 4 लोअर बर्थ के कोटे के अतिरिक्त होगा। राजधानी, दुरंतो और दूसरी फुली एयर कंडीशंड ट्रेनों में नई व्यवस्था लागू होगी। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी।

थर्ड एसी में सीनियर सिटीजन, 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए 4 लोअर सीटों का संयुक्त कोटा पहले से लागू है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी स्लीपर कोच में महिलाओं के लिए 6 सीटों का आरक्षण भी पहले से लागू है। इसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। इसके साथ ही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए 6 बर्थ रिजर्व होती हैं।

विजय माल्या का कहना है कि 'प्रत्यपर्ण पर फैसले का मामला अलग है। इसमें कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। लेकिन, जनता के पैसे का भुगतान अहम बात है और मैं 100% चुकाने के लिए तैयार हूं।'

माल्या ने कहा, 'नेता और मीडिया मेरे डिफॉल्टर होने और सरकारी बैंकों से लोन लेकर भागने की बात जोर-शोर से कह रहे हैं। यह गलत है। मेरे साथ सही बर्ताव क्यों नहीं होता? 2016 में जब मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा था तो इसका प्रचार क्यों नहीं किया गया?'

माल्या की दलील है कि हवाई ईंधन महंगा होने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस की हालत बिगड़ी। एयरलाइंस 140 डॉलर प्रति बैरल के सबसे ऊंचे क्रूड भाव के दौर से गुजरी थी। इस वजह से घाटा हुआ और बैंकों से लिए लोन की रकम खर्च हुई। मैंने पूरा मूलधन चुकाने का प्रस्ताव दिया था।

शराब कारोबारी का कहना है कि किंगफिशर तीन दशक तक भारत का सबसे बड़ा एल्कोहॉलिक ब्रेवरेज ग्रुप था। इस दौरान हमने सरकारी खजाने में हजारों करोड़ रुपए का योगदान दिया। किंगफिशर एयरलाइंस को खोने के बाद भी मैं बैंकों के नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हूं।

存款降不降息?央行最新回应:“压舱石”要长期保留

  中新社北京4月10日电 (记者 魏晞)中国央行 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的...