Monday, January 28, 2019

कुमारस्वामी ने कहा- कांग्रेस अपने विधायकों को काबू करे, नहीं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना नेता बताए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुमारस्वामी ने कहा, ''कांग्रेस नेता अपनी लाइन क्रॉस कर रहे हैं। कांग्रेस को उन्हें काबू करना चाहिए। नहीं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस नेताओं को इस मामले को देखना चाहिए, मैं इसके लिए जवाबदेह नहीं हूं।''

कुमारस्वामी के बयान पर कांग्रेस नेता और उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "सिद्धारमैया एक अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं। वे हमारे विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए अभी भी वही मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है, इसमें क्या गलत है? हम कुमारस्वामी के साथ खुश हैं।''

'गठबंधन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया'
सिद्धारमैया के समर्थकों और कुछ कांग्रेसी विधायकों ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वे अभी भी उन्हें अपना मुख्यमंत्री मानते हैं। इस मौके पर कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा था, ''गठबंधन की सरकार को 7 महीने हो चुके हैं लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। अगर सिद्धारमैया पांच साल और मुख्यमंत्री रहते तो सही मायनों में विकास देखने को मिलता।''

सिद्धारमैया ने कहा- मुझसे जलने वालों ने मेरी हार की योजना बनाई

सामाजिक कल्याण मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी ने कहा था, "कोई कुछ भी कहें, सिर्फ सिद्धारमैया ही मेरे मुख्यमंत्री हैं। मैं किसी और को उस पद पर कल्पना नहीं कर सकता।'' कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने कहा था, "मेरे विरोधियों में मुझे हराया। मुझे बदनाम करने के लिए आंदोलन चलाया गया। जो लोग मुझसे जलते थे, उन्होंने मेरी हार की योजना बनाई।''

बिहार : मौसम साफ, लुढ़का तापमान
राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 12.6 डिग्री, गय में 13.6 डिग्री और पूर्णिया में 14.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, "‘अगले एक-दो दिन में पटना समेत राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान ठंडी हवा भी चलेगी।’’

मध्यप्रदेश : हल्की बौछारों का अनुमान
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। रविवार को मध्यप्रदेश में धार सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

No comments:

Post a Comment

存款降不降息?央行最新回应:“压舱石”要长期保留

  中新社北京4月10日电 (记者 魏晞)中国央行 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的...